Sunday, 12 May 2019

69000 शिक्षक भर्ती का 29.03.2019 को ऑर्डर डिलीवर हुआ था और शासन ने अपील की तैयारी उसी दिन से प्रारम्भ कर दी थी।, देखें सबूत 11 अप्रैल 2019 को जारी पत्र


69000 शिक्षक भर्ती का 29.03.2019 को ऑर्डर डिलीवर हुआ था और शासन ने अपील की तैयारी उसी दिन से प्रारम्भ कर दी थी।, देखें सबूत 11 अप्रैल 2019 को जारी पत्र
 नोट- यह लेटर पुराना है लेकिन सतर्क अवश्य रहें।

69000 शिक्षक भर्ती



1) 29.03.2019 को ऑर्डर डिलीवर हुआ था और शासन ने अपील की तैयारी उसी दिन से प्रारम्भ कर दी थी।
.
.
2) जिसका सबूत इस 11.04.2019 के पत्र के रूप में आपसे साझा कर रहे हैं जिसमें AG को अपील के लिए एंगेज और निर्देशित किया गया है।
.
.
3) सभी प्रतिवादियों को दी जाने वाली सारी फोटोकॉपीस भी लीगल टीम के सामने करवाई गई। लास्ट मोमेंट पर शासन ने रिव्यु के लिए अपील अपने कार्यालय मंगवाली और अग्रिम आदेशो तक फ़ाइल न करने को बोला अब इसमें टीम कर क्या सकती है।
.
.
4) लगातार ब्यूरोक्रेसी से मिलकर फ़ाइल करने के सम्बंध में टीम द्वारा वार्ता की जा रही है तब भी कुछ लोग पंखे कूलर AC में बैठकर धूप में कार्य करने वाली पर उंगली उठाते हैं।
.
.
5) हमने कई बार बोला कि कटऑफ मुद्दे को अब तक रोक के रख रखा है और रिजल्ट नहीं आने दिया जबकि सिमिलर मैटर पर 27 मई को एग्जाम हुआ था और 05 सितम्बर को जोइनिंग।
.
.
6) 69000 मैटर लम्बा खिंच सकता है और हर निर्णय के लिए तैयार रहना होगा अतः कोर्ट में लड़ने वालों को शांति से लड़ने दें आप लोग अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहें।


69000 शिक्षक भर्ती का 29.03.2019 को ऑर्डर डिलीवर हुआ था और शासन ने अपील की तैयारी उसी दिन से प्रारम्भ कर दी थी।, देखें सबूत 11 अप्रैल 2019 को जारी पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment