up board result 2019 : यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित 10वीं-12वीं (high School and Intermediate Results 2019) के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं।
10वीं में 80 फीसदी और 12वीं में 70 फीसदी हुए पास
12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
0413020 तनु तोमर
2301539 भाग्यश्री उपाध्याय
1324395 अकांशा शुक्ला
0412941 युवराज
1444370 दीक्षा
1772134 श्वेता सिंह
0903539 अंकिता कुमारी
1558526 ऋषिराज
1958088 स्वाति सिंह
0526739 प्रशांत कुमार
1092166 दृष्टि
1662298 अकांशा सिंह
10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
1265612 गौतम रघुवंशी
1949796 शिवम
1940328 तनुजा विश्वकर्मा
1549545 अपूर्वा
1940317 शुभांगी
1183393 शिखा सिंह
4045419 निखिल
2202880 हर्षिता सिंह
2202882 ईशा यादव
2890782 गोपाल मौर्या
1265604 अनुराग सिंह
1283836 श्रृद्धा
Top 10 Dramas Of Pakistan
ReplyDeleteand site provide all news related to study and you can also get info about latest scholarships.