
खरे साहब व पैनल ने भी दमदार रिजॉइंडर अकाट्य तर्कों के साथ लगा दिया है
आज वकील साहब द्वारा सूचना दी गई है की अपना केस संविलयन का 29 तारीख में लग गया है। जैसा कि आप सब अवगत हैं सरकार का काउंटर लग चुका है पूर्व में ही।और खरे साहब व पैनल ने भी दमदार रिजॉइंडर अकाट्य तर्कों के साथ लगा दिया है। अब केवल सुनवाई होकर निर्णय होना है.
0 comments:
Post a Comment