Friday, 26 April 2019

परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पद निर्धारण नई शिक्षक नियुक्तियां व तबादलों का अब होगा आधार, अभी 69 हजार शिक्षक भर्ती में और नियुक्तियां


प्रयागराज : परिषद के प्राथमिक स्कूलों में बीते शैक्षिक सत्र में 41 हजार से अधिक नए शिक्षकों की तैनाती हुई है। साथ ही 69 हजार शिक्षक भर्ती में और नियुक्तियां होनी हैं।

पद निर्धारण नई नियुक्तियों का आधार बनेगा। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के बाद जिले के अंदर व अंतर जिला तबादले भी प्रस्तावित हैं। इसमें भी यह प्रक्रिया खासी कारगर होगी। इसीलिए विभाग मई माह में ही प्रक्रिया पूरी कराने में जुटा है।


परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पद निर्धारण नई शिक्षक नियुक्तियां व तबादलों का अब होगा आधार, अभी 69 हजार शिक्षक भर्ती में और नियुक्तियां Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment