Wednesday 6 March 2019

UPTET: इनवैलिड टीईटी/ अपीयरिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज


विगत सुनवाई को आपियरिंग मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट न0 5 में माननीय अरुण मिश्रा जी की बेंच में आइटम न0 18 पर सुनवाई 12 बजे हुई सुनवाई पर जज साहब ने कहा था कि सबकी आर्गुमेंट पूरी नही हो पायेगी इसलिए अगली डेट 6 मार्च 2019 निर्धारित कर दी थी. साथ ही कहा था कि 6 से लगातार सुनवाई होगी.
टेट अपीयरिंग मामला कोर्ट नम्बर 4 में आइटम नम्बर 17 पर जस्टिस मिश्रा जी और जस्टिस गुप्ता की बेंच में सुना जाएगा.
कोर्ट आज 6 मार्च को 4 बजे तक है और 17 नम्बर से पहले जो मैटर लगे है वो ज़्यादातर फ़्रेश/आफ्टर नोटिस मैटर है और 1&2 PIL है उसमें 2 नम्बर में भले 212 याचिकाएं कनेक्ट है लेकिन उस मैटर में सिर्फ एक रिपोर्ट सम्मिट करने को बोली थी पिछली बार इसलिए वो मैटर ज्यादा लम्बा नही चलेगा उम्मीद है कि अपना मामला 11:30 से 12 तक आ जायेगा और बेंच 4 बजे तक है अगर अपना केस 1-2 घण्टे सुन लिया गया तो फाइनल हो जायेगा


UPTET: इनवैलिड टीईटी/ अपीयरिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment