Sunday 10 March 2019

कमेटी रिपोर्ट में बीएड टेट 2011 के लिये कुछ नहीं है: अध्यक्ष बीएड टेट 2011


कमेटी रिपोर्ट में बीएड टेट2011 के लिये कुछ नहीं है, ये बात संगठन अपर सचिव बेसिक शिक्षा से मिलने के बाद स्पष्ट बता चुका है।मुख्यमंत्री जी से 3 बार मिलने का भरसक प्रयास किया गया, बीएड टेट2011 के नाम पर मुलाकात के लिये स्पष्ट इंकार कर चुके हैं।

इसके बाद कोई साथी प्रयास करता है तो संगठन उनका पूरा समर्थन और सहयोग करेगा,
कमेटी रिपोर्ट के बारे में दिनेश शर्मा जी एवं प्रभात जी ने आखिरी मुलाकातों में स्पष्ट कहा बीएड टेट को 69 हजार में मौका दिया तो गया, अब अलग से कमेटी रिपोर्ट में कुछ नहीं हम लोगों ने कहा तो सार्वजनिक करें बोले जब कुछ हो तो सार्वजनिक करें कुछ नहीं है तो सार्वजनिक क्या करें।जबकि डेढ़ महीने पहले डिप्टी सीएम साहब ने हमारे मेटर को 68500 और 69 हजार से अलग बताया था,
खैर मुझे ब्रांडिंग नहीं करनी है, पर कोर्ट की लड़ाई सुनियोजित तरीके से लड़ी जा रही है,
चुनाव के बीच हमें कोशिश कर इसे सुप्रीम कोर्ट ले जाना है,
अगर सरकार ने जवाब नहीं लगाया तो एक तरफा आर्डर का प्रयास हमारे विद्वान अधिवक्ता जरूर करेंगे।
कोर्ट और सरकार के बीच 7 सालों का और हमारी बर्बादी का पद खाली रहते हुये भी नियुक्ति नहीं का हिसाब तो लेकर रहेंगे।
जंग जारी है जारी रहेगी।
अब कुछ नेता बीएड टेट की अगुवाई करते हुये बीजेपी के पास गिरवी हो गये हैं, चुनाव आयेगा चला जायेगा जो आरोप हमारी टीम पर लगाये जाते थे वो भी सामने आयेंगे। फिलहाल गंदगी साफ हो रही है, तो सफलता भी मिलेगी।
बीएड टेट2011 जिंदाबाद था रहेगा।

सुनील यादव
अध्यक्ष बीएड टेट2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश।

कमेटी रिपोर्ट में बीएड टेट 2011 के लिये कुछ नहीं है: अध्यक्ष बीएड टेट 2011 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment