
आज लंच बाद जज राजेश चौहान जी डबल बेन्च मेँ बैठेंगे । अतः आज 69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ केस सुनवाई नही होगी
आज लखनऊ खण्डपीठ में मा0 जस्टिस राजेश चौहान जी की एकल बेंच लंच बाद नही बैठेगी। किसी अन्य महत्वपूर्ण केस की सुनवाई हेतु लंच बाद मा0 जस्टिस ऋतुराज अवस्थी के साथ मा0 जस्टिस राजेश चौहान डिवीजन बेंच में बैठेंगे। हालांकि कल ही कोर्ट ने ये स्थिति की आशंका व्यक्त की थी।
*69000 शिक्षक भर्ती मामले में पासिंग मार्क से सम्बंधित मामले की सुनवाई सोमवार 11 फरवरी को मा0 जस्टिस राजेश चौहान जी की ही बेंच में ही होगी।*
®टीम रिज़वान अन्सारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
0 comments:
Post a Comment