
1) आज प्रयागराज में कोर्ट 18 में जस्टिस प्रकाश पडिया जी दो मुख्य केसेस की सुनवाई करेंगे।
2) डेली कॉज लिस्ट में आइटम 2 पर रीना सिंह केस रिट ए - 713/2019 की यानि 69000 भर्ती में 60-65 हटवाने के लिए सुनवाई होगी। मामला लखनऊ पर डिपेंड करेगा।
3) यदि आज कोर्ट लखनऊ में रिजवान के केस ऑर्डर रिज़र्व होता है तो प्रयागराज में भी उसका असर देखने को मिल सकता है।
4) इसी कोर्ट में आइटम 36 पर रिट ए 19737/2018 शिखा सिंह केस की सुनवाई होगी जो जिला आवंटन को लेकर किया गया है।
5) आज लखनऊ में भी सोनिका देवी केस सीबीआई जांच को लेकर ऑर्डर सुनाया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment