Monday, 31 December 2018

SHIKSHAMITRA NEWS: शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन के लिए प्रदर्शन, केंद्र व राज्य सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को करे समायोजित


बाराबंकीः शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई ने रविवार को सांसद आवास तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा व अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र रविवार की दोपहर नगर में एकत्र हुए। इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांसद प्रियंका सिंह रावत के आवास के लिए कूच किया। यहां पर इन शिक्षामित्रों ने सांसद को ज्ञापन देकर कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करे। इनकी नौकरी को स्थाई किया जाए। समायोजन निरस्त होने से लेकर अब तक हादसे अथवा भूखमरी से मृत्यु शिक्षामित्रों के परिवार को मुआवजा व आश्रितों को नौकरी दी जाए।




SHIKSHAMITRA NEWS: शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन के लिए प्रदर्शन, केंद्र व राज्य सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को करे समायोजित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment