Thursday, 20 December 2018

CTET 2018 : सीटेट (CTET) अपीरियरिंग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज


कोर्ट अपडेट: सीटेट अपीरियरिंग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज हो गई है, जज साहब ने यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि जब ये यूपीटीईटी पास नहीं कर पाये तो, क्या विश्वास में कि सीटेट पास कर लेगे, यह कहते हैं जज श्री अजीत कुमार जी ने यह याचिका आज दिनांक - 20 दिसंबर को खाऱिज कर दिया है, कल दिनांक -21 दिसंबर को लखनऊ खण्ड पीठ में भी सुनवाई हैं, लेकिन वहां भी उक्त आदेश आने से सम्भावना अति न्यून हो गई है.


CTET 2018 : सीटेट (CTET) अपीरियरिंग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment