Friday, 21 December 2018

BASIC SHIKSHA: नया वर्ष 2019 में प्रदेश के माध्यमिक कॉलेजों में 112 दिन का अवकाश , अवकाश तालिका जारी


प्रयागराज : नया वर्ष 2019 में प्रदेश के माध्यमिक कॉलेजों में 112 दिन अवकाश रहेगा। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महज 16 दिनों में ही खत्म होंगी। कॉलेजों में 237 दिन पढ़ाई कराने का दावा किया गया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने माध्यमिक कॉलेजों की अवकाश तालिका जारी कर दी है। शासकीय अवकाश तालिका जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अवकाश सूची मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों को भेजकर उसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। अवकाश तालिका में कुल 31 छुट्टियों का दिनवार जिक्र किया गया है। इसके अलावा कॉलेज ग्रीष्मावकाश में 21 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। अवकाश दिवस, रविवार व ग्रीष्मावकाश मिलाकर कुल 112 दिन वर्षभर में छुट्टियां रहेंगी। वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा 2019 में सिर्फ 16 दिन होगी, जबकि शिक्षण दिवस के लिए 237 दिन तय किए गए हैं।




BASIC SHIKSHA: नया वर्ष 2019 में प्रदेश के माध्यमिक कॉलेजों में 112 दिन का अवकाश , अवकाश तालिका जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment