Monday 10 December 2018

69000 शिक्षक भर्ती : शिक्षामित्रों के लिए शिक्षक बनने की राह आसान, परीक्षा में आधे नंबर पाकर शिक्षक बन जाएंगे शिक्षामित्र


परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सरकार ने जो नियम बनाए हैँ उसके आधार पर बीटीसी या बीएड अभ्यर्थियों की तुलना में शिक्षामित्र आधे नंबर पाकर भी शिक्षक बन जाएंगे। 6 जनवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा में कटऑफ नहीं होने के कारण शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक बनने की राह अन्य अभ्यर्थियों से आसान हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने बिना टीईटी सहायक अध्यापक पद पर समायोजित 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई 2017 को निरस्त कर दिया था। साथ ही सरकार को निर्देश दिया था कि दो भर्तियों में शिक्षामित्रों को उनके अनुभव का लाभ वेटेज के रूप में दिया जा सकता है। एक भर्ती 68500 हो चुकी है और दूसरी भर्ती 69000 की होने जा रही है।

सरकार ने शिक्षामित्रों के प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए 2.5 अंक (अधिकतम 25 अंक) का अधिभार देने का निर्णय लिया है जो भर्ती के लिए बनने वाले गुणवत्ता अंक में सीधे जुडे़गा। इसी वेटेज के कारण शिक्षामित्रों की मेरिट अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक हो रही है। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में टीईटी 2018 में सफल 366285 और टीईटी 2017 में सफल 47,975 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।





69000 शिक्षक भर्ती : शिक्षामित्रों के लिए शिक्षक बनने की राह आसान, परीक्षा में आधे नंबर पाकर शिक्षक बन जाएंगे शिक्षामित्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment