Friday 7 December 2018

69 हज़ार शिक्षक भर्ती : इस बार शिक्षक बनने की राह आसान नहीं, एक पद के लिए 6 अभ्यर्थी



यूपी टीईटी का रिजल्ट अच्छा आने से इतना साफ हो गया है कि इस बार शिक्षक बनने की राह आसान नहीं होगी. जो अभ्यर्थी सहायक अध्यापक बनना चाहते हैं उनको कड़ा मुकाबला करना होगा. इसकी वजह है इस बार यूपी टीईटी क्वालिफाई करने वालों की संख्या. इस बार प्राइमरी लेवल के यूपी टीईटी को क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख, 66 हजार, 285 है.

जाहिर है कि 20 दिसंबर तक होने वाले सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के पंजीकरण में ये सभी अभ्यर्थी अप्लाई करेंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या उन अभ्यर्थियों की भी होगी जो पहले ही टीईटी क्वालिफाई हैं. इस तरह 6 जनवरी 2019 को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले

अभ्यर्थियों की संख्या सवा चार लाख से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस बार सहायक अध्यापक के 69 हजार पदों पर भर्ती होनी है. ऐसे में एक-एक सीट के लिए कड़ा मुकाबला होगा.

लेकिन इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कोई कटऑफ तय नहीं है. ऐसे में एक-एक सीट के लिए कड़ा मुकाबला होगा,  अभ्यर्थियों की संख्या कुल वेकेंसी से करीब 6 गुना अधिक होगी


69 हज़ार शिक्षक भर्ती : इस बार शिक्षक बनने की राह आसान नहीं, एक पद के लिए 6 अभ्यर्थी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment