Tuesday, 11 December 2018

हाईकोर्ट से योगी सरकार को बड़ी राहत, यूपी की 68500 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच पर लगी रोक




इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को यूपी में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगा दी है. बता दें एक नवंबर को जस्टिस इरशाद अली की सिंगल बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इस संबंध में सीबीआई हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल कर चुकी है.
मंगलवार को चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी.

 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सीबीआई ने दाखिल की प्रोग्रेस रिपोर्ट

बता दें सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की थी. सरकार की अपील पर हाईकोर्ट डबल बेंच ने मंगलवार को फैसला सुनवाया. मामले में अब हाईकोर्ट ​21 जनवरी 2019 को विस्तृत आदेश देगी.

बता दें इससे पहले जस्टिस इरशाद अली की सिंगल बेंच में सोमवार को सीबीआई ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. सिंगल बेंच ने जनवरी के आखिरी सप्ताह में मामले की सुनवाई की बात ही और कहा कि सीबीआई जांच में अभी तक सामने आए तथ्यों का हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लिया जाएगा.

हाईकोर्ट से योगी सरकार को बड़ी राहत, यूपी की 68500 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच पर लगी रोक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment