Tuesday 4 December 2018

12460 सहायक अध्यापक भर्ती और शून्य जनपद में आज की सुनवाई का मुख्य अंश



आज_की_अप्डेट

◼️ जस्टिस इरशाद अली जी द्वारा दिए गए आदेश के विरुद्ध शून्य जनपद की ओर से एक और स्पेशल अपील दाख़िल की गयी।

◼️ उपरोक्त स्पेशल अपील फ़्रेश लिस्ट में लगी थी जिसमें शून्य जनपद की ओर से परिहार जी ने बहस की लेकिन वह कोर्ट को अपने तर्कों से सन्तुष्ट करने में असफल रहे और उनकी याचिका ज़िला वरीयता तथा अन्य अपीलों के साथ टैग कर दी गयी। पूर्व में शून्य जनपद द्वारा ज़िला वरीयता के साथ अपनी अपील टैग कराने का निर्णय आत्मघाती सिद्ध हो रहा है।

◼️ आज कॉज़ लिस्ट में ज़िला वरीयता तथा अन्य याचिकाएँ  लिस्टिड़ थीं लेकिन आज केस का नम्बर नही आ सका। अतः कार्यरत अध्यापकों के अधिवक्ता श्री एल॰पी॰ मिश्रा जी ने केस मेन्शन किया और स्टे को आगे बढ़ाने का आग्रह किया जिसके फलस्वरूप न्यायालय द्वारा स्टे को अग्रिम सुनवाई तक एक्स्टेंड़ कर दिया।

◼️ 12460 भर्ती कार्यरत अध्यापक निश्चिन्त होकर अपनी नौकरी करिए। आपका पक्ष पूरी मज़बूती के साथ रखा जा रहा है, अतः नौकरी कोई छू भी नही पाएगा।

12460 सहायक अध्यापक भर्ती और शून्य जनपद में आज की सुनवाई का मुख्य अंश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment