Friday, 16 November 2018

UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बिदु, परीक्षा से पहले इन बातों का जरुर रखें ध्यान


1- उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी और बीटीसी या बीएड की मार्कशीट लेकर परीक्षा केंद्र पर जाए.

2- उम्मीदवार आवेदन में लगाया गया पहचान पत्र भी साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाए. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. उम्मीदवार अपने साथ अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं. ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

3- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचे.

4-  ओ0एम0 आर0 को बहुत ही सावधानी से भरिये क्योंकि ओ0एम0आर0 की गलती आपको परेशानी में डाल सकती है

5- परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक गैजेट (मोबाइल, पेजर आदि) ले जाना सख्त मना है.

6- परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी.

7- परीक्षा के दौरान आपस में पूछताछ और नकल से बचें, ऐसे करने पर आपको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.

8- परीक्षा के दौरान धैर्य बनाये रखें क्योंकि धैर्य व आत्मविश्वास की सहायता से हम आसानी से परीक्षा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते सकते है।

9- परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित सामानों का प्रयोग करने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.

10- परीक्षा के दौरान अपनी आंसर शीट पर किसी भी प्रकार की कटिंग से बचें.

11- अपनी आंसर शीट पर व्हाइटनर लगाने से बचें, सफेदा लगी कॉपी चेक नहीं की जाए

12- उम्मीदवारों को अपनी आंसर शीट पर हल किए गए प्रश्नों की संख्या अंकों और शब्दों में भरनी होगी.

13- अगर कोई उम्मीदवार खाली आंसर शीट जमा करता है तो उस पर कक्ष निरिक्षक के द्वारा उम्मीदवार के हाथ से भी क्रास लगवा दिया जाएगा और ऐसी कॉपी चेक नहीं की जाएगी.

अंत में आप सभी को upteachernews.blogspot.com टीम की ओर से बेस्ट आफ लक


UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बिदु, परीक्षा से पहले इन बातों का जरुर रखें ध्यान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment