Monday 12 November 2018

UPTET 2018: टेट 2018 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश



1- परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी आदि की मूल प्रति
तथा
प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति
अथवा
संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्टार सक्षम अधिकारी से इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से दिखानी होगी
2 - परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीट पर ही बैठना होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी अपने कमरे या सीट को बदलता है तो उसका अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा।

3 - यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के बाद आता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी

4 - अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र और काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री कैलकुलेटर मोबाइल फोन पेजर या किसी अन्य प्रकार के उपकरण व कागज के टुकड़े मुद्रित अथवा लिखित सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि किसी अभ्यर्थी के पास इसमें से कोई भी सामान पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी को अनुचित तरीके के रूप में माना जाएगा और वह सामग्री जब्त करते हुए उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

UPTET 2018: टेट 2018 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment