Tuesday 6 November 2018

UP BOARD : यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए बने 8135 केंद्र, परीक्षा केंद्र का मानक तय


प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड की ओर से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र निर्धारित कर उस पर आपत्ति मांगी गई है। फिलहाल 8135 केंद्रों का निर्धारण हो चुका है, जो 2017-18 की तुलना में कम हैं। इसमें किसी केंद्र की ओर से आपत्ति मिलने पर जिला स्तरीय समिति उसका निस्तारण करेगी, जिसकी संस्तुति मिलने के बाद यूपी बोर्ड 30 नवंबर तक केंद्रों को फाइनल सूची जारी करेगा। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के मानक पहले ही तय हो चुके हैं। जिसमें कम से कम 300 और अधिकतम 1200 परीक्षार्थियों की क्षमता वाले स्कूलों को ही केंद्र बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया। इन्हीं मानकों के आधार पर प्रदेश में इस बार परीक्षा के लिए 8135 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जबकि 2017-18 में 8549 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों की सूची जिलेवार भेज दी गई है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि केंद्रों में किसी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई है। प्रधानाचार्य या प्रबंधक को समस्या है कि उनके यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का केंद्र काफी दूर दिया गया या कुछ और आपत्ति है तो उसे जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रत्यावेदन देना होगा। जिला स्तरीय समिति उसका निस्तारण करके अपनी संस्तुति बोर्ड मुख्यालय भेजेगी।




UP BOARD : यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए बने 8135 केंद्र, परीक्षा केंद्र का मानक तय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment