Friday 9 November 2018

SHIKSHAMITRA NEWS : प्रदेश में अब तक 900 से ज्यादा शिक्षामित्र कर चुके आत्महत्या, फिर भी हाईपॉवर कमेटी ने न कोई मीटिंग न ही कोई फैसला ली



प्रदेश में हाईपावर कमेटी के खेल मे अब तक 165000 परिवारो की कमर ही नही टूट गई  बल्कि  आत्महत्या  करने पर भी मजबूर  हो गए है, सूबे में अब तक 900 से ज्यादा  सेवारत दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन दीवाली पर कमेटी ने सहूलियत देने की बात कही थी लेकिन न कोई मीटिंग और न ही कोई फैसला क्या  यही जिम्मेदारी ली थी हाई पॉवर कमेटी ने
अभी हाल में कुलदीप कुमार PS सलेमपुर जिला हरदोई का लम्बे अवसाद के कारण निधन हो गया।यही सिलसिला चला को प्रदेश में  मौतों का सिलसिला थमेगा नहीं, सरकार को जल्द ही शिक्षामित्रों के लिए कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा, अन्यथा की स्थिति में बहुत भयावय होगी.

SHIKSHAMITRA NEWS : प्रदेश में अब तक 900 से ज्यादा शिक्षामित्र कर चुके आत्महत्या, फिर भी हाईपॉवर कमेटी ने न कोई मीटिंग न ही कोई फैसला ली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment