Wednesday, 21 November 2018

BTC 2015 : दिसंबर में बीटीसी-2015 का बैक पेपर


बीटीसी 2015 के तृतीय सेमेस्टर के बैक पेपर की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी। साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम भी दिसंबर के प्रथम सप्ताह में घोषित होगा। 18 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने बीटीसी 2015 बैच के परिणाम और बैक पेपर की तैयारियां शुरू कर दी हैं।.

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों से 20 नवंबर तक प्रैक्टिकल, इंटर्नल और यूनिट टेस्ट के नंबर मांगे थे। कॉपियों के मूल्यांकन के नंबर 30 नवंबर तक डायट उपलब्ध कराएंगे। सचिव ने सोमवार को भी निर्देश जारी कर सही तरीके से पीडीएफ फार्मेट में अंकचिट (नंबर) उपलब्ध कराने को कहा है। बीटीसी तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर में तकरीबन 14 हजार प्रशिक्षु शामिल होंगे। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 63 हजार से अधिक प्रशिक्षु सम्मिलित हुए थे। 15 सितंबर को बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ था। उसमें सम्मिलित 76607 अभ्यर्थियों में से 63574 (82.98 प्रतिशत) पास थे। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 10 अक्तूबर तक होनी थी। लेकिन परीक्षा से पहले कौशाम्बी में पेपर लीक होने के कारण पेपर निरस्त कर दिया गया था। दोबारा एक से तीन नवंबर तक परीक्षा कराई गई, लेकिन इस चक्कर में बीटीसी-15 तृतीय सेमेस्टर में सफल 63 हजार से अधिक प्रशिक्षु नौकरी की रेस से बाहर हो गए।

5 सितंबर को घोषित थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में 13 हजार थे फेल.

टीईटी के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुरू की तैयारी.





BTC 2015 : दिसंबर में बीटीसी-2015 का बैक पेपर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment