लखनऊ: राज्य कर्मचारियों की तरह बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर प्रदेश सरकार ने सहमति दे दी है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्य सचिव के साथ हुई वार्ता के बाद यह लिखित आश्वासन दिया गया है। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल की ओर से कई और मांगों पर भी सहमति जताई गई है।
मृतक शिक्षकों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार शिक्षक पद पर नियुक्ति देने और प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, समाप्त किए गए बेसिक शिक्षकों के पद बहाल करने और राजकीय कर्मचारियों की तरह एसीपी का लाभ देने का भी भरोसा सरकार ने दिलाया है।
0 comments:
Post a Comment