राजकीय स्कूलों के एलटी ग्रेड शिक्षकों से प्रमोशन के बाद तैनाती के लिए पहली बार स्कूलों का विकल्प मांगा गया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंजु शर्मा ने मंगलवार को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी कर 30 सितंबर को सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम) से अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम में पदोन्नत किए गए 222 शिक्षकों से चार-चार विकल्प लेते हुए तैनाती के निर्देश दिए हैं। .
पदोन्नत शिक्षकों के साथ ही राजकीय हाईस्कूलों की सूची भेजी है जिसमें प्रधानाध्यापक के पद खाली हैं। शर्त यह है कि रिक्त पदों की सूची से अलग कोई विकल्प मान्य नहीं होगा। सभी अध्यापकों को तैनाती के लिए दिए गए विकल्प में से एक स्कूल शासन की ओर से घोषित 8 महत्वाकांक्षी जिलों (चित्रकूट, चंदौली, सोनभद्र, फतेहपुर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती एवं सिद्धार्थनगर) में से देना अनिवार्य है। एक विद्यालय का एक से अधिक विकल्प प्राप्त होगा तो वरिष्ठता के आधार पर तैनाती की की जाएगी। संबंधित शिक्षक अपने चुने गये स्कूल की सूचना प्रधानाचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर तीन दिन में ई-मेल िि२ी५ं1@ ॅें्र'. ूङ्मे & ंिेंिँ८ंे्र‘@ ॅें्र'. ूङ्मे के माध्यम से शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएंगे। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक *भी सूचना जुटाकर निर्धारित अवधि में विशेष वाहक के जरिए *उपलब्ध कराएंगे।.
' एलटी से अधीनस्थ राजपत्रित में 20 सितंबर को हुआ था प्रमोशन.
' शिक्षकों से चार में से एक विकल्प महात्वाकांक्षी जनपद का मांगा.
0 comments:
Post a Comment