Saturday, 24 November 2018

BASIC SHIKSHA : प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों के खाते से आधार लिंक नहीं तो ‘नो सैलरी’


लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में तैनात ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की सैलरी रोकी जा सकती है, जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव अनिल कुमार ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शनिवार तक ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में परिषद के स्कूलों में करीब पांच हजार शिक्षक व कर्मचारी तैनात हैं। लेखा कार्यालय का दावा है कि राजधानी में लगभग सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का खाता आधार से लिंक करवा दिया गया है। इसके लिए इन्हें पहले ही नोटिस दी जा चुकी थी। यदि फिर भी कोई शिक्षक या कर्मचारी बचे हैं, जिनके खाते में आधार नहीं हैं, उनकी सैलरी रोक दी जाएगी। उप सचिव ने बीएसए से इस बात का प्रमाण पत्र भी देने को कहा है कि किसी भी परिषदीय शिक्षक, कर्मचारी का वेतन भुगतान बिना आधार लिंक खातों में नहीं किया जा रहा है।




BASIC SHIKSHA : प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों के खाते से आधार लिंक नहीं तो ‘नो सैलरी’ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment