मा० सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि आप जो भी माँग कर रहे हैं बेशक lawful ठीक भी हो पर हम आपको अपने jurisdiction से बाहर जाकर नहीं देंगे लिहाज़ा आप स्वतंत्र हैं शासन को अपना पत्र देने के लिए लेकिन हमसे उम्मीद न रखिए |
PSPSA के महामंत्री आशुतोष भैया एवं मैंने रणनीति तैयार की थी और (चूँकि ये याचिका डल चुकी थी इसलिए इंतज़ार था और हम प्रतीक्षारत थे) तभी रास्ते भी खुलते आगे के लिए लेकिन पुनः एक बार बिना अनुभव के लोग ख़ुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लिए |
अब कुछ नहीं किया जा सकता है |

0 comments:
Post a Comment