यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के डुप्लीकेट व संशोधित अंकपत्र व प्रमाणपत्र समेत अन्य कामों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। .
शासन ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए बोर्ड की ओर से सात प्रकार की सुविधाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मूल प्रमाणपत्र और अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल को ठीक करने के बाद उसे भी ऑनलाइन करना चाहती है। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। .
शासन का आदेश होने के बाद कोई भी जन सेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों, जन सुविधा केंद्रों, ई-सुविधा केंद्रों के माध्यम से अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज हासिल कर सकेगा। .
सचिव शासन संध्या तिवारी ने इस आशय का निर्देश शुक्रवार को सभी कमिश्नर और जिलाधिकारी को दिया है। जनहित गारंटी से संबंधित इन सुविधाओं के ऑनलाइन उपलब्ध होने पर लोग आसानी से दस्तावेज हासिल कर सकेंगे। .
अब तक यह व्यवस्था थी कि डुप्लीकेट या संशोधित प्रमाणपत्र या अंकपत्र यूपी बोर्ड के इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से ही दिये जाते थे। जन सेवा, लोकवाणी, जन सुविधा व ई-सुविधा केंद्रों पर आम नागरिकों से प्रत्येक सेवा के ट्रांजेक्शन के लिए यूजर चार्ज (फीस) आईटी विभाग के नियमों के अनुसार लिया जाएगा। .
यदि कोई व्यक्ति यूपी बोर्ड के विभागीय पोर्टल पर सेवा के लिए आवेदन करता है तो यूजर चार्ज लागू नहीं होगा। लेकिन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से आवेदन के जरिए विभाग की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए अपने निकटतम केंद्र में जाकर वहां के ऑपरेटर से अनुरोध करना होगा। सेवा के लिए ऑपरेटर को निर्धारित यूजर चार्ज *देना होगा।.
ऑनलाइन मिलेंगी ये सात सुविधाएं
' डुप्लीकेट प्रमाणपत्र.
' मूल अंकपत्र.
' डुप्लीकेट अंकपत्र.
' संशोधित प्रमाणपत्र.
' संशोधित अंकपत्र.
' निरस्त परीक्षाफल का *निस्तारण.
' रोके गये परीक्षाफल का निस्तारण
UP Police Admit Card 2018 is issued by the Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) for the registered candidates. The for UP Police admit card Recruitment 2018 can be downloaded online at the official website of UPPRPB, upprpb.gov.in or through the direct link which has been given on this page. The candidates need to download and take a print out of the admit card, as no candidate will be allowed inside the examination center without showing the UP Police Admit Card 2018.
ReplyDelete