Sunday, 14 October 2018

UP BOARD : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में 450 से अधिक कालेज होंगे डिबार


इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में करीब 450 से अधिक कालेजों को डिबार करने की तैयारी है। बोर्ड प्रशासन की मानें तो बड़ी संख्या कालेजों को चिह्न्ति किया जा चुका है। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों व परीक्षा केंद्र निर्धारण अनुभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई है। इसी माह के अंत तक इसकी अंतिम सूची जारी की जाएगी। 1यूपी बोर्ड प्रशासन हर साल परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही डिबार यानि दागी कालेजों को सूचीबद्ध करता है। बोर्ड में संशोधित परीक्षा नीति शासन से आने की राह देखी जा रही है, साथ ही केंद्र स्थापना की प्रक्रिया भी शुरू है। 2018 की परीक्षा में जिन परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल, गलत प्रश्नपत्र खोलने या फिर अन्य तमाम तरह की गड़बड़ियां सामने आई थी, उन कालेजों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। पिछले वर्ष प्रदेश के तमाम जिलों में गलत प्रश्नपत्र खुलने के प्रकरण सामने आए थे, जहां बोर्ड को दूसरा प्रश्नपत्र भेजकर परीक्षा करानी पड़ी थी। उन कालेजों को चिह्न्ति किया गया है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक करीब चार सौ से अधिक कालेजों को डिबार सूची में रखा गया है। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, बरेली व गोरखपुर से भी इस संबंध में अलग से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र अनुभाग उन कालेजों की सूची मुहैया कराएगा जो पिछले एक या दो वर्ष से डिबार हैं। ज्ञात हो कि बोर्ड आम तौर पर कालेजों को तीन साल के लिए डिबार करता है।




UP BOARD : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में 450 से अधिक कालेज होंगे डिबार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments:

  1. UP Police Admit Card 2018 is issued by the Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) for the registered candidates. The for UP Police admit card Recruitment 2018 can be downloaded online at the official website of UPPRPB, upprpb.gov.in or through the direct link which has been given on this page. The candidates need to download and take a print out of the admit card, as no candidate will be allowed inside the examination center without showing the UP Police Admit Card 2018.

    ReplyDelete