Thursday 18 October 2018

UP BOARD : यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में पास स्कॉलरशिप को करें ऑनलाइन आवेदन


इलाहाबाद : यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में न्यूनतम 409 अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा में स्कॉलरशिप को ऑनलाइन आवेदन करें। स्कॉलरशिप देने वाली संस्था ने दो वेबसाइट उपलब्ध कराई है जिस पर आवेदन किया जा सकता है। राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विकास संस्थान नई दिल्ली की ओर से इंस्पायर योजना के अंतर्गत बेसिक और नेचुरल साइंस कोर्स जैसे गणित, सांख्यिकी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या लाइफ साइंस-वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान आदि में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए उन अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप दी जानी है जिन्होंने इंटरमीडिएट में कम से कम 409 अंक प्राप्त किए हैं। संस्था की वेबसाइट  पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले एलिजबिलिटी नोट/एडवायजरी नोट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से रोल नंबर डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।





UP BOARD : यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में पास स्कॉलरशिप को करें ऑनलाइन आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment