Friday, 26 October 2018

SHIKSHAITRA : शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले मिलेगा बड़ी खुशखबरी



24तारीख को अमित शाह जी द्वारा निर्देश दिए जाने बाद सचिवालय मे शिक्षा मित्र से संबंधित फाइलों पर तेजी से कार्य शुरू हो गई है प्रमाणिक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी मॉडल के माध्यम से  शिक्षक का पूरा सम्मान  और पूरा वेतनमान  देने संबंधी  फाइल तैयार  की जा रही है वित्त विभाग ने वेतनमान  देने पर सहमति रिपोर्ट  तैयार कर मुख्यमंत्री के पास भेजी। कल सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 💯परसेन्ट सत्य हो गया है कि दीपावली से पहले खुशियां हमें जरूर मिलेगी.

SHIKSHAITRA : शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले मिलेगा बड़ी खुशखबरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment