शिक्षक भर्ती की स्कैन कॉपी पाने के लिए आठ हजार अभ्यर्थियों ने दो हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट देकर स्कैन कॉपी मांगी है। हालांकि अब तक अधिकांश अभ्यर्थियों को स्कैन कॉपी नहीं मिल सकी है, जबकि एक माह में कॉपी घर पहुंचाने का वादा किया गया था। विभाग का दावा है कि डाक से हर दिन कॉपियां भेजी जा रही हैं।
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा की आठ हजार अभ्यर्थियों ने की स्कैन कॉपी की मांग
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: bankpratiyogi
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.
0 comments:
Post a Comment