Saturday 13 October 2018

68500 सहायक अध्यापक की भर्ती में 15 और जिलों के लिए नया आदेश जारी


इलाहाबाद : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन में प्राप्तांक/पूर्णाक भरने में गलतियां करने वाले चयनित अभ्यर्थियों को कुछ शर्ते पूरी करने पर नियुक्ति दी जाएगी। आवंटित जिले में काउंसिलिंग करा चुके ऐसे अभ्यर्थी के अंक संशोधन होने पर यदि मेरिट बदलती है तो उसे नए जिले का आवंटन स्वीकार करना होगा। इस आशय का शपथ पत्र देने पर उसे नियुक्ति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रूबी सिंह ने गुरुवार को 28 जिलों के बीएसए को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे। शुक्रवार को 15 और जिलों के बीएसए को वही निर्देश दिए गए हैं। अब कुल जिलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। असल में कई अभ्यर्थियों की शिकायत रही कि उनके जिले को आदेश न होने से जिला चयन समिति इस मामले का संज्ञान नहीं ले रही है। सभी मामलों में जिला चयन समिति को ही निर्णय लेने के लिए कहा गया है।




68500 सहायक अध्यापक की भर्ती में 15 और जिलों के लिए नया आदेश जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment