Wednesday, 31 October 2018

राजकीय विद्यालयों में 62 फीसदी पद खाली, एलटी और प्रवक्ता के 27,135 पद में से 10,370 कार्यरत


प्रदेश में संचालित 2,285 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं। एक ओर सरकार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं अन्य प्रयासों से शिक्षा का स्तर सुधारना चाह रही है लेकिन शिक्षकों की भारी कमी इन कोशिशों को कामयाब नहीं होने दे रही।.

राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड के 18,491 पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में महज 7,191 शिक्षक कार्यरत हैं और 11,300 पद खाली हैं। इसी प्रकार प्रवक्ता के स्वीकृत 8,644 पद में से 3,179 कार्यरत हैं। यानि प्रवक्ता के भी 5,465 पद खाली हैं। इस प्रकार वर्तमान में शिक्षकों के कुल 2,7137 पदों में से 10,370 (38 प्रतिशत) ही भरे हैं और 62 फीसदी पद खाली हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग एलटी ग्रेड के 10 हजार से अधिक पदों पर पिछले दो साल से भर्ती नहीं कर पा रहा है। भर्ती के लिए अक्तूबर 2016 में पहले नियमावली बदलकर संयुक्त शिक्षा निदेशक से अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को नियुक्ति प्राधिकारी बनाया गया।इसके बाद दिसंबर 2016 से जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए लेकिन सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। उसके बाद नये सिरे से प्रस्ताव बनाकर लोक सेवा आयोग से लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती प्रक्रिया हुई जो अभी पूरी नहीं हो सकी है। प्रवक्ता पदों का भी अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है।




राजकीय विद्यालयों में 62 फीसदी पद खाली, एलटी और प्रवक्ता के 27,135 पद में से 10,370 कार्यरत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment