इलाहाबाद : दिल्ली पुलिस व केंद्रीय बलों में उप निरीक्षक तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक परीक्षा-2017 के मेडिकल परीक्षण में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परिणाम एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दिए हैं। इसमें पुरुष वर्ग में 4126 और महिला वर्ग में कुल 833 अभ्यर्थियों को सफल पाया गया है। इन अभ्यर्थियों का सात अक्टूबर से अभिलेख सत्यापन होना है।1एसएससी ने मेडिकल परीक्षण के लिए पुरुष वर्ग में कुल 5707 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया था। इनमें 3427 अभ्यर्थी डीटेल मेडिकल परीक्षण और 699 अभ्यर्थी री-मेडिकल परीक्षण में यानि कुल 4126 अभ्यर्थी फिट पाए गए। महिला वर्ग में कुल 952 अभ्यर्थियों का पंजीयन था जिनमें डीटेल मेडिकल परीक्षण में 692 और री-मेडिकल परीक्षण में 141 यानि कुल 833 अभ्यर्थियों को फिट पाया गया। एसएससी ने दिल्ली पुलिस व केंद्रीय बलों में उप निरीक्षक तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2017 के प्रथम चरण की परीक्षा एक से सात जुलाई 2017 तक संपन्न कराई थी और इसका परिणाम छह सितंबर 2017 को जारी किया था।
Thursday, 27 September 2018
UP SI : दारोगा भर्ती मेडिकल परीक्षण में 4959 सफल
इलाहाबाद : दिल्ली पुलिस व केंद्रीय बलों में उप निरीक्षक तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक परीक्षा-2017 के मेडिकल परीक्षण में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परिणाम एसएससी यानि कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दिए हैं। इसमें पुरुष वर्ग में 4126 और महिला वर्ग में कुल 833 अभ्यर्थियों को सफल पाया गया है। इन अभ्यर्थियों का सात अक्टूबर से अभिलेख सत्यापन होना है।1एसएससी ने मेडिकल परीक्षण के लिए पुरुष वर्ग में कुल 5707 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया था। इनमें 3427 अभ्यर्थी डीटेल मेडिकल परीक्षण और 699 अभ्यर्थी री-मेडिकल परीक्षण में यानि कुल 4126 अभ्यर्थी फिट पाए गए। महिला वर्ग में कुल 952 अभ्यर्थियों का पंजीयन था जिनमें डीटेल मेडिकल परीक्षण में 692 और री-मेडिकल परीक्षण में 141 यानि कुल 833 अभ्यर्थियों को फिट पाया गया। एसएससी ने दिल्ली पुलिस व केंद्रीय बलों में उप निरीक्षक तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2017 के प्रथम चरण की परीक्षा एक से सात जुलाई 2017 तक संपन्न कराई थी और इसका परिणाम छह सितंबर 2017 को जारी किया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment