लखनऊ : नई पेंशन योजना को धोखा करार देते हुए प्रदेश में कार्यरत केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों ने 15 नवंबर को हड़ताल करने की चेतावनी दी है। हड़ताल में रेलवे के 32 लाख, आयकर सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों के आठ लाख और राज्य सरकार के 22 लाख कर्मचारियों के शामिल होने का दावा किया गया है।
आठ अक्टूबर को राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों ने राजधानी में रैली आयोजित कर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से नई पेंशन योजना के विरोध में सोमवार को आयकर कार्यालय में सम्मेलन आयोजित कर हड़ताल का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में रेलवे, आयकर, पोस्टल, जीएसआइ, भूगर्भ जल, जनसंख्या, आकाशवाणी व दूरदर्शन सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों के कर्मचारी संगठन शामिल हुए। समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष व नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज के राष्ट्रीय महासचिव आरएन पाराशर ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों को नई पेंशन नीति के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए संगठित आंदोलन की जरूरत बता
RRB Secunderabad ALP Result will soon be announced on the official website – rrbsecunderabad.nic.in of RRB Secunderabad.
ReplyDeleteRRB Secunderabad ALP Result 2018 due date is assumed to be in the month of November/ December.