Thursday, 20 September 2018

लखनऊ हाईकोर्ट अपडेट: 68500 सहायक अध्यापक मामले में आज नहीं हो सकी निर्णायक बहस, अगली तिथि निर्धारित हुई



आज दिनांक - 20 सितम्बर को लखनऊ खण्ड पीठ की सिंगल बेंच के जज इरसाद अली के कोर्ट में लिखित परीक्षा में हुए व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर योजित याचिकाओं पर निर्णायक बहस होनी थी, लेकिन जज साहब अवकाश पर थे, इसलिए उक्त सभी केश राजन राय जी के बेंच पर स्थानांतरण हो गए, उक्त जज साहब ने सरकारी वकील से जाना चाहा कि यूपी सरकार, लिखित परीक्षा के विवादित परिणाम पर क्या कर रही हैं? सरकारी वकील को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली तिथि 25 सितम्बर निर्धारित कर दी, जिसमें पुनः हलफनामा के साथ अपना पूरा पक्ष पूरी तैयारी करके अगली तिथि पर रखने को कहा है, आज अगर जज इरसाद अली जी की कोर्ट होती तो सरकार के विरोध में आदेश कुछ न कुछ अवश्य पारित हुआ होता।

लखनऊ हाईकोर्ट अपडेट: 68500 सहायक अध्यापक मामले में आज नहीं हो सकी निर्णायक बहस, अगली तिथि निर्धारित हुई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment