Tuesday, 28 August 2018

UP BOARD : यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में अनिवार्य रूप से लगाना होगा वाइस रिकॉर्डर, 30 अगस्त तक भरे जाएंगे फार्म


जासं, इलाहाबाद : सत्र 2018-19 के लिए जनपद स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएड के परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कदमताल शुरू कर दी गई है। इस सत्र में सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के साथ वाइस रिकार्डर अनिवार्य रूप से लगाना होगा। डीआइओएस कार्यालय से इस संबंध में विद्यालयों को पत्र प्रेषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को शुचितापूर्ण बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। शिक्षा विभाग नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार केंद्रों के सभी कक्षों में वाइस रिकार्डर अनिवार्य से लगेंगे। डीआइओएस आनएन विश्वकर्मा का कहना है कि गत सत्र परीक्षा में जनपद स्तर पर 323 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी में परीक्षाएं सीसीटीवी की निगारानी में संपन्न हुई थीं।

30 अगस्त तक भरे जाएंगे फार्म
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के ऑनलाइन परीक्षा फार्म जनपद के विभिन्न विद्यालयों में 30 अगस्त तक भरे जाएंगे। प्राक्सी रोकने के लिए आधारकार्ड अथवा कोई पहचान पत्र संलग्न करना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि इस बार सभी आवेदनपत्रों की कई प्रकार से क्रास चेकिंग की जा रही है।




UP BOARD : यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में अनिवार्य रूप से लगाना होगा वाइस रिकॉर्डर, 30 अगस्त तक भरे जाएंगे फार्म Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment