Monday, 20 August 2018

SHIKSHAMITRA NEWS : शिक्षामित्रों की हाई पावर कमेटी की बैठक समाप्त, आज की बैठक में मुख्य निम्न बिन्दुओं पर किया गया विचार



 आज उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षक भर्ती की  हाई पॉवर कमेटी में उप मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा जी, अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार , सचिव मनीषा त्रिघाटिया ,  निदेशक श्री सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह , सचिव बेसिक शिक्षा परिषद श्री संजय सिन्हा व वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक सकुशल सम्पन्न हुयी जिसमें निम्न लिखित बिंदुओं पर कमेटी को सुझाव दिये गये दिन पर उनकी तरफ से सकारात्मक रुख दिखाया गया ।

१. शिक्षा मित्र पद स्थायी रहेगा ।

२.शिक्षामित्रों की सेवा  आयु सीमा ६२ वर्ष तक।

३.मानदेय सम्मानजनक जीवन यापन वृद्धि हेतु यथाशीघ्र । निश्चित समयांतराल के बाद मानदेय वृद्धि स्वत: होगी ।

४. अगली भर्ती विज्ञप्ति में कट ऑफ नहीं रखा जायेगा ।

५. भर्ती परीक्षा में कट ऑफ ३०℅ व ३३℅ करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करना ।

६.भर्ती परीक्षा में भारॉंक परीक्षा में अंदर देने के लिए विज्ञापन पर विधिक परीक्षण के बाद विचार ।

७.शिक्षा मित्रों को नवीं सूची में रखना।





🖊🖊आज पूर्व समयानुसार शिक्षामित्रों के सम्बंध में शासन के द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर कमेटी ने विचार विमर्श किया कि-



१.30-35% पासिंग मार्क मामले में सरकार कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी ।



२. अगली भर्ती में कट ऑफ नही रहेगा।



३. नॉन टेट शिक्षामित्रों को कभी भी सेवा से निकाला नही जाएगा और उनकी सेवा 62 वर्ष रहेगी।

अर्थात शिक्षामित्र का पद स्थायी रहेगा।



४. मानदेय बढ़ाने के लिये एक तय समय सीमा निर्धारित कर दी जाएगी जिससे समय समय पर मिलने वाला मानदेय बृद्धि स्वतः ही बढ़ जाएगी।



५.बहिन उमादेवी ने शिक्षामित्रों को 9वीं अनुसूची में शामिल करने को कहा जिसपर कमेटी ने राय लेकर आगे विचार विमर्श करने को कहा।


SHIKSHAMITRA NEWS : शिक्षामित्रों की हाई पावर कमेटी की बैठक समाप्त, आज की बैठक में मुख्य निम्न बिन्दुओं पर किया गया विचार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment