Monday, 13 August 2018

LT GRADE : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 को निरस्त करने की मांग जोर पकड़ी


इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 को निरस्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसमें धांधली का आरोप लगाकर पूर्व में उप्र लोक सेवा आयोग यानि यूपीपीएससी पर हो चुके विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को फिर अभ्यर्थियों की एकजुटता होगी। इसी से संबंधित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है। 1अभ्यर्थियों के संगठन युवा मंच ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में बैठक कर कहा है कि सोमवार को यूपी पीएससी पर दिन में 11 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अध्यक्ष अनिल सिंह व संयोजक राजेश सचान सहित अन्य लोगों ने कहा कि धांधली के मुद्दे पर यूपी पीएससी व सरकार के जवाब से असंतुष्ट होने पर आंदोलन तेज करेंगे। वहीं हाईकोर्ट में 13 अगस्त को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के मामले में विजय नाथ व अन्य की याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसको लेकर भी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से इंसाफ की अपेक्षा की है।




LT GRADE : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 को निरस्त करने की मांग जोर पकड़ी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment