Wednesday, 22 August 2018

BTC 2015 : धरना स्थगित, जल्द जारी होगा बीटीसी 2015 का रिजल्ट , जल्द रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन


राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने मंगलवार को भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर 2015 तृतीय बैच का रिजल्ट जारी करने को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि परिणाम आने में देरी पर वह 68500 की आगामी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया है। इस पर 23 अगस्त को होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है। सचिव ने प्रशिक्षुओं को बताया कि परिणाम में देरी की वजह 35 जिलों की डायटों से तृतीय सेमेस्टर के अंक अब तक नहीं भेजे गए हैं।




BTC 2015 : धरना स्थगित, जल्द जारी होगा बीटीसी 2015 का रिजल्ट , जल्द रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment