Thursday, 30 August 2018

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के मूल्यांकन पर उठा सवाल, कल कोर्ट में बारकोड की होगी जांच


68500 शिक्षक भर्ती में हुई बहुत बड़ी धांधली

सोनिका देवी नाम की अभ्यर्थी के रिजल्ट में आये 45 नंबर। जबकि उसने जब अपनी कार्बन कॉपी से चेक किया तो उसके मार्क्स बन रहे थे 66। SC/ST कैटगरी होने के कारण वो परीक्षा  में पास हो रही थी। और उसने केस कर दिया जिसके रिट न.-24172 था। जिसकी सुनवाई 24 अगस्त,28अगस्त और आज 30 अगस्त को जब सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अभ्यर्थी की ओरिजिनल उत्तर कॉपी लेके आयी।और जब जज साहब ने देखा तो उसमें पाया कि ओरिजिनल कॉपी और कार्बन कॉपी की हैंडराइटिंग ही नही मिल रही है।

अब बारकोड को कल दिनाँक 31अगस्त को कोर्ट में  रीड किया जाएगा।



68500 सहायक अध्यापक भर्ती के मूल्यांकन पर उठा सवाल, कल कोर्ट में बारकोड की होगी जांच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment