Sunday, 26 August 2018

68500 सहायक अध्यापक भर्ती: त्रुटि संशोधन की मांग अनसुनी अब मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार


इलाहाबाद : दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं पास करने के बाद भी शिक्षक भर्ती से वंचित होने की कगार पर खड़े सैकड़ों अभ्यर्थियों पर संकट बरकरार है। तीन दिनों से शिक्षा निदेशालय में डटे अभ्यर्थियों ने आवेदन में हुई त्रुटि में संशोधन की मांग अनसुनी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष अपनी व्यथा रखने पर सहमति बनाई।

परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को जारी हुआ था। इसमें 41556 अभ्यर्थी सफल हो सके। इनमें सैकड़ों ऐसे हैं जिनके आवेदन में कोई न कोई त्रुटि हो गई। किसी के शैक्षिक अभिलेखों में दर्ज प्राप्तांक, पूर्णाक से शिक्षक भर्ती के आवेदन में अंतर हो गया, किसी के क्रमांक, नाम, जन्म की तारीख या अनुक्रमांक भरने में गलतियां हुईं। अब काउंसिलिंग में ही इनके बाहर होने का खतरा है। 28 अगस्त तक शिक्षक भर्ती में आवेदन होने हैं ऐसे में मानवीय भूल सुधार की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के सामने बड़ा संकट है। शिक्षा निदेशालय में डटे अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें त्रुटियों के संशोधन का लिखित में आश्वासन दिया जाए। जबकि एनआइसी की ओर से ऐसी सुविधा तत्काल मिलने से इन्कार करने पर अफसरों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।





68500 सहायक अध्यापक भर्ती: त्रुटि संशोधन की मांग अनसुनी अब मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment