Tuesday, 28 August 2018

68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट : शिक्षक भर्ती का मानक कोर्ट ने 40/45 कट ऑफ पर ही रखने के लिए माना सही, भर्ती होगी कोर्ट के अधीन




प्राप्त जानकारी के क्रम में, लखनऊ डबल पीठ में आज दिनांक - 28 अगस्त को हुए बहस में, 30/33 को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है,  उक्त कट ऑफ पर कोर्ट ने किसी भी प्रकार का राहत नहीं दिया है, अब यह भर्ती 40/45 पर ही होगी, गुणवत्ता बनाये रखते हुए शिक्षक भर्ती का मानक कोर्ट ने 40/45 कट पर ही रखने के लिए सही माना.
भर्ती प्रक्रिया रहेगी जारी, भर्ती भी होगी कोर्ट के निर्णय के अधीन।



हाई कोर्ट लखनऊ

68500 शिक्षक भर्ती

कट ऑफ़ आर्डर के खिलाफ सभी स्पेशल अपील की सुनवाई हुई जिसमे अपर मुख्य सचिव प्रभात सर सचिव संजय सिन्हा सर सचिव pnp सुत्ता मैडम डिप्टी डायरेक्टर बेसिक गणेश सर सभी कोर्ट में मौजूद थे । अपर मुख्य सचिव साब जज साब के सवालों का जवाब नहीं दे पाए । 41556 नियुक्ति प्रक्रिया स्पेशल स्पील के अधीन कर दी गयी है । 68500 पर कोई स्टे नहीं है ।

शेष आर्डर  की प्रतीक्षा करें ।

68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट : शिक्षक भर्ती का मानक कोर्ट ने 40/45 कट ऑफ पर ही रखने के लिए माना सही, भर्ती होगी कोर्ट के अधीन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment