आज इलाहाबाद व लखनऊ दोनो जगह पर 30%-33% से सम्बन्धित केशों की सुनवाई हुई
जिसमें इलाहाबाद में शनि सिंह तन्हा (btc)की याचिका जो मुख्यतः लखनऊ hc के अंतरिम आदेश पर भर्ती किये आदि प्रकरण पर था जिसमें अशोक खरे ने बहस की इस पर जज साहब सहमत हो जाने के बावजूद बृहस्पतिवार की डेट लगा दिये
दूसरा केश आज लखनऊ में था जिसमें 30%-33% वाले प्रकरण पर जिस पर तीन चार slp थी जिस पर मुख्यतः आदित्य (btc) के वकील ने बहस की इस पर कल भी होगी
कल मंगल वार को यहाँ इलाहाबाद hc की cj बेंच में कट आफ प्रकरण पर भी हमारी दोनो याचिकाओं की सुनवाई होगी
जिस पर हमारी तरफ़ से H N सिंह व पी एन सक्सेना व विपक्ष से RK ओझा बहस करेंगे
0 comments:
Post a Comment