लोक सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर शनिवार रात अपलोड कर दिए हैं। यह परीक्षा 29 जुलाई को इलाहाबाद सहित प्रदेश के 39 जिलों में होनी है।
इन जिलों में 1760 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों का आवंटन रैंडमाइजेशन के तहत किया गया। जैसा की पीसीएस सहित अन्य परीक्षाओं के लिए किया जाता है। रात लगभग आठ बजे प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होते ही परीक्षार्थियों ने इसे डाउनलोड करना शुरू कर दिया। मात्र आधे घंटे में एक हजार से अधिक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए। इस कारण वेबसाइट पर लोड काफी बढ़ गया।
दरअसल, परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर यह देखना चाहते थे कि उन्हें किस जिले में केंद्र आवंटित किया गया है। हालांकि आयोग की ओर से शुक्रवार को इस बारे में अभ्यर्थियों के मोबाइल पर मैसेज भी भेजे गए थे। मैसेज में उनके रोल नंबर और परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी गई थी।
0 comments:
Post a Comment