Sunday, 22 July 2018

प्राविधिक सहायक के 2059 पदों के लिए आवेदन शुरू , 23 अगस्त तक करें आवेदन: कृषि स्नातक होंगे आवेदन के पात्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अधीनस्थ कृषि सेवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 2059 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 23 अगस्त तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे और इसमें संशोधन 30 अगस्त तक किए जा सकेंगे। 400 अंकों की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। दो प्रश्न सही होने और एक गलत होने पर एक का अंक काटा जाएगा।.
आयोग के सचिव कैलाश चौरसिया ने इस संबंध में शनिवार को विज्ञापन ऑनलाइन कर दिया है। प्राविधिक सहायक के लिए 21 से 40 वर्ष वाले पात्र होंगे। अनारक्षित वर्ग के 1031, एससी 432, एसटी 41, ओबीसी के 555 पद हैं। अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग की फीस 185, अनुसूचित जाति व जनजाति की फीस 95 रुपये रखी गई है। 





प्राविधिक सहायक के 2059 पदों के लिए आवेदन शुरू , 23 अगस्त तक करें आवेदन: कृषि स्नातक होंगे आवेदन के पात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment