लखनऊ : पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सिपाही के 41,520 पदों पर भर्ती के लिए 18 और 19 जून को हुई लिखित परीक्षा की आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड की गई। इसके जारी होने के कुछ समय बाद ही कुछ सीरीज में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगीं। इस पर बोर्ड ने तत्काल आंसर-की हटा ली।
इस मामले में कार्यदायी संस्था को सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। संभावना है कि बुधवार या गुरुवार को सही आंसर-की अपलोड की जाएगी। इससे पहले बोर्ड द्वारा करवाई गई एसआई भर्ती का पेपर लीक हो गया था और सिपाही भर्ती का गलत रिजल्ट जारी कर दिया गया था।
The Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) will soon release UP Police Constable Result. Candidates who have appeared the Examination will be able to check their Result online at the website. The Official website of UP Police is uppbpb.gov.in. For more details click here
ReplyDelete