Sunday, 20 May 2018

SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों ने टीईटी परीक्षा से मांगी छूट, लखनऊ में धरने पर बैठी संस्था की अध्यक्ष उमा देवी, अभ्यर्थियों ने उठाई स्थाई नौकरी की मांगी



आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र एसोसिएशन के बैनर तले धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने नौकरी मांगी। आलमबाग के इको गार्डेन में धरने पर बैठी संस्था की अध्यक्ष उमा देवी ने कहा है कि सरकार शिक्षा मित्रों के प्रति उदारवादी बने। उन्होंने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत पैरा टीचरों को अपग्रेट करते हुए पूर्ण शिक्षक का दर्जा व वेतनमान दे। टीईटी परीक्षा से छूट मिले।जोशिक्षा मित्र टेट उत्तीर्ण है उन्हें बिना लिखित परीक्षा व अनुभव का भरांक देकर नियुक्ति दी जाय।, समान कार्य-समान वेतन के आधार पर असमायोजित शिक्षा मित्रों सेवा मिले।, मृतक आश्रितों को मुआयजा और परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी दी जाय ..मांग पर धरना जारी रखा। चेतावनी दी मांगे पूरी नही होंगी आंदोलन तेज किया जाएगा।

SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों ने टीईटी परीक्षा से मांगी छूट, लखनऊ में धरने पर बैठी संस्था की अध्यक्ष उमा देवी, अभ्यर्थियों ने उठाई स्थाई नौकरी की मांगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment