एजेंसी से चली घरेलू गैस का सिलेंडर अब चोरों के पास नहीं पहुंचेगा। इंडेन ने नई व्यवस्था शुरू की है। उपभोक्ता के मोबाइल पर आए पासवर्ड को दिखाने पर ही सिलेंडर दिया जाएगा। लखनऊ-कानपुर में एक साथ 10-10 गैस एजेंसियों से यह सेवा परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है। अगले चरण में गोरखपुर और इलाहाबाद को शामिल किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिले इस योजना में शुमार होंगे।कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से इस योजना की शुरुआत हुई है। यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में पहले ही यह सेवा शुरू कर दी गई। इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक यादवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में कुल 46 गैस एजेंसियां शहरी या कस्बाई क्षेत्र में हैं। इनमें से 10 एजेंसियों में यह सेवा शुरू कर दी गई है। इसके बाद 30 अन्य एजेंसियों में जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। साथ ही उपभोक्ताओं ने भी इसे सराहा है। इसकी वजह यह है कि पासवर्ड सुरक्षा की वजह से सिलेंडर चोरी पर अंकुश लग जाएगा। इसके लिए प्रत्येक डिलिवरी मैन को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। .
Home / Unlabelled / नई ब्यवस्था : एसएमएस दिखाने पर मिलेगा गैस सिलेंडर , उपभोक्ता के मोबाइल पर आए पासवर्ड को दिखाने पर ही सिलेंडर दिया जाएगा
Thursday, 17 May 2018
नई ब्यवस्था : एसएमएस दिखाने पर मिलेगा गैस सिलेंडर , उपभोक्ता के मोबाइल पर आए पासवर्ड को दिखाने पर ही सिलेंडर दिया जाएगा
एजेंसी से चली घरेलू गैस का सिलेंडर अब चोरों के पास नहीं पहुंचेगा। इंडेन ने नई व्यवस्था शुरू की है। उपभोक्ता के मोबाइल पर आए पासवर्ड को दिखाने पर ही सिलेंडर दिया जाएगा। लखनऊ-कानपुर में एक साथ 10-10 गैस एजेंसियों से यह सेवा परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है। अगले चरण में गोरखपुर और इलाहाबाद को शामिल किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिले इस योजना में शुमार होंगे।कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से इस योजना की शुरुआत हुई है। यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में पहले ही यह सेवा शुरू कर दी गई। इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक यादवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में कुल 46 गैस एजेंसियां शहरी या कस्बाई क्षेत्र में हैं। इनमें से 10 एजेंसियों में यह सेवा शुरू कर दी गई है। इसके बाद 30 अन्य एजेंसियों में जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। साथ ही उपभोक्ताओं ने भी इसे सराहा है। इसकी वजह यह है कि पासवर्ड सुरक्षा की वजह से सिलेंडर चोरी पर अंकुश लग जाएगा। इसके लिए प्रत्येक डिलिवरी मैन को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment