Saturday, 7 April 2018

PRIMARY KA MASTER : अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए नहीं मिले शिक्षक


इलाहाबाद : जिले में अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी में पढ़ाने वाले शिक्षकों की दरकार है। समायोजित होने वाले शिक्षक मनचाही तैनाती के चक्कर में ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। चयन प्रक्रिया के बाद जनपद के 581 शिक्षकों में मात्र 85 ने ही ज्वाइन किया है। शुक्रवार को बहुत कम संख्या में शिक्षकों ने डायट में काउंसिलिंग के लिए उपस्थिति दर्ज कराई। 1वर्ष 2018-19 में अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों में चयनित अध्यापकों का प्रशिक्षण पूरा हो गया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्य कर रहे सर-प्लस शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर उसी विकास खंड में तैनाती दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि चयनित शिक्षकों की ज्वाइनिंग के लिए जल्द ही नए दिशा निर्देश जारी होंगे।





PRIMARY KA MASTER : अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए नहीं मिले शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment