*बड़ी खबर:टेट मामला*
सरकार द्वारा आज सिंगल जज द्वारा जारी आदेश के विरुद्ध अपील फाइनली फ़ाइल की गई.....
*सरकार ने इसे चीफ जस्टिस जी की डिवीजन बेंच में मेंसन भी करा लिया है। 12 बजे से सरकार की अपील को सुने जाने को लेकर चीफ जस्टिस जी ने मंजूरी दी......*
रिज़वान की याचिका के साथ जितनी भी याचिकाएं बंच वो सभी पैरवीकार आज अपने अपने वकीलो को 12 बजे से पहले चीफ जस्टिस कोर्ट में भेजकर ये बात वहाँ कहना सुनिश्चित करें कि वो कोर्ट में बताए कि *वो भी इस केस में पार्टी है तो उन्हें अपील क्यों नही दी गयी? उन्हें भी इसकी कॉपी सर्व की जाए तभी कोई अंतरिम निर्णय पारित किया जाए।*
सभी पैरवीकार इस तथ्य को प्राथमिकता दें। तत्काल अपने वकीलो को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
✍🏼 *वैरागी*💯
0 comments:
Post a Comment