Friday 9 March 2018

UP POLICE : प्रदेश में पुलिस की वर्दी बदलेगी

लखनऊ विधि सिंहयूपी पुलिस के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों की वर्दी में जल्द ही बदलाव दिखेगा। अराजपत्रित पुलिस अफसरों की वर्दी बदलने का प्रस्ताव तैयार हो गया है और इस पर अंतिम सहमति मिलने का इंतजार है। बदलाव के मुताबिक ये पुलिसकर्मी गर्मी में सूती कपड़ों की वर्दी नहीं पहन सकेंगे। साथ ही मोनोग्राम व स्टार कढ़ाई कर वर्दी पर सिले जाएंगे। शर्ट का कपड़ा टेरीकॉट का होगा और पैंट के कपड़े से उसका रंग हल्का होगा। नये प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि कई पुलिसकर्मी गर्मियों में कमीज की बांह मोड़ कर पहनते हैं। आधी आस्तीन की शर्ट होने पर इसे मोड़कर पहनने की जरूरत नहीं होगी।
देश के सबसे चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपती को 12 अक्तूबर 2017 को बरी कर दिया। न्यायमूर्ति बीके नारायण और न्यायमूर्ति एके मिश्र की पीठ ने आरुषि तलवार और घरेलू सहायक हेमराज की हत्या के मामले में गाजियाबाद की सीबीआई अदालत के निर्णय के खिलाफ तलवार दंपति की अपील स्वीकार करते हुए उन्हें इस मामले से बरी कर दिया था। 1418
ऐसी होगी यूपी पुलिस की नई वर्दी।


UP POLICE : प्रदेश में पुलिस की वर्दी बदलेगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment